प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में ‘AIIMS बिलासपुर’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. उसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की रोटी खाई है इसलिए यहां का कर्ज चुकाना पड़ेगा.
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है. आज यह सब जो बना है यह आपके वोट की ताकत है. 8 वर्षों में देश अब पुरानी सोच को पीछे छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. मैं यहां आता था तो देखता था यहां एक विश्वविद्यालय से गुजारा होता था. गंभीर बीमारियों, शिक्षा या रोजगार के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली जाना हिमाचल के लिए मजबूरी बन गया था. आज हिमाचल में IIT भी है और AIIMS भी है.
बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है. मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से एक हिमाचल है. नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है. हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं. यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं.