गांधीनगर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है, उन्होंने दावा करते हुए कि इस ‘डर’ की वजह से बीजेपी हर जिले में केंद्रीय मंत्री या मुख्यमंत्री को ड्यूटी पर लगा रही है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह डर आम आदमी पार्टी का नहीं है गुजरात के लोगों का है.
केजरीवाल ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी का दावा किया और ट्वीट कर लिखा “खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है. बाप रे! इतना डर? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है. ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज़ थे और अब तेज़ी से “आप” का दामन थाम रहे हैं.”
दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल की पार्टी ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही कई सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. केजरीवाल खुद भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं, उनका दावा है कि इस बार गुजरात चुनाव बीजेपी बनाम आप होने जा रहा है.
हालांकि, हाल ही में आए सी-वाटर सर्वेक्षण ने पार्टी के उत्साहजनक परिणामों की भविष्यवाणी नहीं की है. सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं लेकिन पार्टी 0-2 सीट जीत सकती है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सर्वे गलत साबित होगा और नतीजे चौंकाने वाले होंगे.
कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, WHO ने केंद्र की मोदी सरकार को किया अलर्ट