नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ‘नमक’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज के ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. भाजपा ने उदित राज की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उदित राज ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाल ही में गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थीं. इस दौरान वह साबरमती आश्रम पहुंचीं और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश का 76 फीसदी नमक गुजरात में पैदा होता है. कहा जा सकता है कि गुजरात का नमक सभी देशवासी खाते हैं.
उदित राज ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता उदिज राज ने ट्वीट कर लिखा “द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले, चमचागिरी की भी हद्द है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर ज़िंदगी जिएँ तो पता लगेगा.” उसके बाद उदित राज ने एक और ट्वीट में लिखा “मेरा बयान द्रोपदी मुर्मू जी के लिऐ निजी है, कांग्रेस पार्टी का नहीं है. मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया व वोट मांगा आदीवासी के नाम से, राष्ट्रपति बनने से क्या आदिवासी नही रहीं? देश की राष्ट्रपती हैं तो आदिवासी की प्रतिनिधि भी, रोना आता है जब एससी/एसटी के नाम से पद पर जाते हैं फिर चुप.”
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार का शब्द उन्होंने (उदित राज) राष्ट्रपति जी के लिए प्रयोग किया है वो चिंताजनक है, ये कोई पहली बार कांग्रेस ने इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग राष्ट्रपति जी के लिए नहीं किया है. इससे पहले अधीर रंजन चौधरी जी ने किया…वो भी हमने सुना है. ये सब कहीं न कहीं कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है और ये कहीं न कहीं आदिवासी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है. कांग्रेस को इसके लिए क्षमा मांगना चाहिए.
कांग्रेस छोड़ने के बाद हर्षद रिबडिया समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल