नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने एक समुद्री जहाज से 200 किलो हेरोइन जब्त की है. अफगानिस्तान से आई इस हेरोइन की कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए है. अधिकारियों ने बताया कि छह लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. हेरोइन का यह जत्था पहले पाकिस्तान पहुंचा था, फिर उसे एक ईरानी जहाज पर लाद दिया गया और बिक्री के लिए भारत और श्रीलंका लाया जा रहा था.
श्रीलंकाई नाव पर लदा था नशीला पदार्थ
अधिकारियों ने कहा कि हेरोइन के इस जत्थे को श्रीलंकाई नाव से इरानी नाव पर लादना था, लेकिन यह पहले से ही नौसेना के हाथ लग गई. हेरोइन को पानी में भीगने से रोकने के लिए उसे सात पैक में सील कर दिया गया था. नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इस नाव को लेकर कोच्चि पहुंची, ड्रग्स जब्त कर लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए छह लोग ईरान के हैं.
एनसीबी को सौंपी गई जांच
एनसीबी के उप महानिदेशक एसके सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना ने 1,200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. नाव और हेरोइन को जांच के लिए एनसीबी को सौंप दिया है. यह जत्था पाकिस्तान स्थित हादी सलीम नेटवर्क से आई थी. यह नेटवर्क हिंद महासागर के देशों में ड्रग्स की तस्करी करता है.
अभी तक नहीं मिला आतंकी संगठनों से संबंध – सिंह
सिंह ने कहा कि फिलहाल जांच प्रारंभिक चरण में है और उसके आतंकवादी संगठनों से कोई संबंध नहीं पाया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ईरान के कोर्नक इलाके का रहने वाला है, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पानी में कूदकर भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. एनसीबी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में समुद्री रास्ते से अफगानी हेरोइन की तस्करी में इजाफा हुआ है.
महाराष्ट्र के नासिक में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक बच्चे समेत 11 की मौत, 38 झुलसे