सूरत: हार्दिक पटेल के बाद पाटीदार नेता अल्पेश कथिरिया बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. अल्पेश कथिरिया के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. अल्पेश कथिरिया को भाजपा में शामिल कराने की जिम्मेदारी पाटीदार नेता को दी गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक नरेश पटेल 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक कर सकते हैं. इस बैठक में पास संयोजक के भाजपा में शामिल होने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
अल्पेश कथिरिया के भाजपा में शामिल होने के मामले में अब यह चर्चा हो रही है कि खोडलधाम के संस्थापक नरेश पटेल मैदान में आ गए हैं. अल्पेश का भाजपा में शामिल होना अब नरेश पटेल पर निर्भर है. इसके लिए नरेश पटेल प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक कर सकते हैं. चर्चा है कि नरेश पटेल 19 अक्टूबर को पीएम मोदी से मिल सकते हैं. इस बैठक में पास संयोजक के भाजपा में शामिल होने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि अल्पेश के साथ अन्य पाटीदार भी भाजपा में शामिल होंगे.
लेकिन इससे पहले पास नेता अल्पेश कथिरिया ने फेसबुक पर बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को लेकर एक पोस्ट की थी. उन्होंने कहा कि हमारी शर्तें पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद के परिवार को सरकारी नौकरी, पाटीदारों पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग अभी भी लंबित है. इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों द्वारा अलग-अलग नेताओं को अपनी पार्टी में खींचा जा रहा है. ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इन सबके बीच पाटीदार अनामत आंदोलन के संयोजक अल्पेश कथिरिया के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है.
गुजरात कभी भी पीएम की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा: स्मृति ईरानी