नई दिल्ली: चुनाव आयोग गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, वोटर्स की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश की गई है. कुछ पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जिसे महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने नए वोटर्स का ख्याल रखा गया है. इसके साथ ही बुजुर्ग और ट्रांसजेंडर वोटर्स का भी ध्यान रखा गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 80 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों के लिए खास सुविधा किया गया है. जरूरत पड़ी तो ऐसे लोग अपने घर पर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उम्मीदवार के आपराधिक ब्योरा भी दिखाना होगा ताकि वोटर किसी भी उम्मीदवार के बारे में पहले से जान सके और उसके बाद ही उम्मीदवार का चुनाव करें. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा, 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
चुनाव आयोग ने जारी की मतदाता सूची: गुजरात में 4.90 करोड़ मतदाता, 11.62 लाख नए मतदाता जुड़े