नई दिल्ली: बिहार की एक अदालत ने फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ एकता कपूर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन कोर्ट ने वेब सीरीज XXX में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर एकता कपूर को फटकार लगाई है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आप देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं.
एक पूर्व सैनिक ने XXX वेबसीरीज के जरिए सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कोर्ट ने वारंट जारी किया था. जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच ने एकता कपूर को फटकार लगाते हुए कहा कि आप देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को भ्रष्ट कर रही हैं. इस पर अब कुछ करने की जरूरत है. ओटीटी कंटेंट हर जगह उपलब्ध है. लेकिन सवाल यह है कि आप लोगों को किस तरह का कंटेंट दे रही हैं.
पूर्व सैनिक ने 2020 में दर्ज कराई शिकायत
बीते दिनों दिनों न्यायमूर्ति विकास कुमार की अदालत ने पूर्व सैनिक और बेगूसराय निवासी शंभू कुमार द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर वारंट जारी किया था, जिन्होंने 2020 में अपनी शिकायत में कहा कि धारावाहिक ‘XXX’ में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कुछ परेशान करने वाले दृश्य दिखाए गए हैं, जो दर्शाता है कि जब एक सिपाही ड्यूटी पर जाता है तो उसकी पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अफेयर हो जाता है.
पेश नहीं होने पर दोनों के खिलाफ वारंट जारी
पूर्व सैनिक शंभू के वकील ऋषिकेश पाठक ने कहा कि सीरिज एकता की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी पर प्रसारित की गई थी. शोभा बालाजी टेलीफिल्म्स से भी जुड़ी हैं. कोर्ट ने दोनों को समन जारी कर इस मामले में कोर्ट में पेश होने को कहा है. वकील ऋषिकेश ने कहा कि एकता और शोभा के कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एकता गईं थी लेकिन कोर्ट ने एकता को राहत नहीं दी है.
जम्मू-कश्मीर में फिर टार्गेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या