नई दिल्ली: इंटरपोल की बैठक में हिस्सा लेने भारत आए पाकिस्तानी अधिकारी ने दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का नाम सुनकर बोलना बंद कर दिया और अपनी सीट पकड़ कर बैठ गए. पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी, संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक मोहसिन बट ने मीडिया कर्मियों के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान कब दाऊद और आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपेगा. यह सवाल सुनते ही उनकी बोलती बंद हो गई.
एक पत्रकार ने कहा, मेरा एक सवाल है, उसके बाद मोहसिन बट हाथ से इशारा करते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया. पत्रकार ने कहा, बस सवाल सुन लो, चाहो तो जवाब देना. क्या भारत के साथ संबंध आगे बढ़ेंगे? हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम भारत में मोस्ट वांटेड हैं क्या आप भारत को सौंपेंगे? इस पर मोहसिन अपने मुंह पर उंगली रखते हुए नजर आए और फिर सवाल को अनसुना कर बैठ गए.
गौरतलब है कि 25 साल बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में इस बार भारत में इंटरपोल की 90वीं महासभा हो रही है. इसमें 195 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस महासभा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से हुई. जबकि समापन भाषण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देंगे.
चुनाव से पहले गुजरात के इन दो इलाकों में लागू हुआ था अशांत धारा, संवेदनशील इलाके में होती है गिनती