लिज ट्रस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल केवल 45 दिनों का है. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस्तीफा देने वाली हैं. अब यह फैसला ले लिया गया है. ये किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल है. नए प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव नेता का चुनाव अगले सप्ताह होगा.
कंजर्वेटिव सांसद शेरिल मरे ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि लिज ट्रस की हालत अब ऐसी नहीं है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद पर बने रहना चाहिए.
गृह मंत्री का इस्तीफा
ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने बुधवार रात इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह पूर्व परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स को गृह मंत्री बनाया गया है. भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने सितंबर में यह पद संभाला था.
उन्होंने इस्तीफे के लिए नई सरकार के काम करने के तरीके को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि यह सरकार किस दिशा में जा रही है. प्रवासियों पर उदार नीति के आलोचक रहीं ब्रेवरमैन ने यह भी कहा कि नई सरकार मतदाताओं से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है, जैसे कि प्रवासियों की संख्या कम करना और अवैध आव्रजन पर अंकुश लगाना.
गौरतलब है कि ब्रिटेन इन दिनों मंदी की चपेट में आ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती महंगाई और मंदी से बचने के लिए ब्रिटेन के लोग एक टाइम का खाना छोड़ रहे हैं.
गुजरात चुनाव: आम आदमी पार्टी ने घोषित की छठी सूची, वडगाम से दलपत भाटिया को टिकट