लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार महिलाएं और एक साल का बच्चा शामिल है. जबकि हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
प्रयागराज के हंडिया के पास राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के बिजली के पोल से टकराने से 5 लोग की मौत और 5 घायल हुए हैं. गंगापार एसपी के मुताबिक सूचना सुबह करीब 6:30 बजे मिली. गाड़ी में 10 लोग सवार थे, वे विंध्याचल की ओर जा रहे थे. घायलों को अस्पताल भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
प्रयागराज के जिला कलेक्टर संजय झा ने इस हादसे को लेकर कहा कि अस्पताल में भर्ती हुए 5 लोगों में से एक की मृत्यु हो गई है, मैंने चारों से मुलाकात की है उनकी हालत अब स्थिर है. हमारे डॉक्टर की टीम उनका अच्छे से इलाज कर रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को उचित उपचार देने का निर्देश दिया. डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक 10 लोग टवेरा गाड़ी में सवार होकर कानपुर से वाराणसी की ओर जा रहे थे. तभी प्रयागराज में हाईवे पर हंडिया टोल प्लाजा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे में टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए. स्थानिक लोगों ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी.
भारत में बीते 24 घंटों में एक हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 6 संक्रमितों की मौत