मोरबी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो इस समय गुजरात के दौरे पर हैं, वह कल दोपहर बाद मोरबी जाएंगे. सीएमओ कार्यालय ने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी कल दोपहर बाद मोरबी का दौरा करेंगे.
उधर मोरबी में हुए हादसे को लेकर पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है. ब्रिज प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही टिकट देने वाले को भी हिरासत में लिया गया है. रखरखाव करने वाली कंपनी के इंजीनियर और प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है. पुल के तकनीकी पहलुओं को लेकर अध्ययन शुरू कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस में हिस्सा लेने के बाद ‘प्रारंभ 2022’ में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने मोरबी की घटना पर दुख जताया है. पीएम ने कहा कि मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है. अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
मोरबी में छाया मातम: कब्रिस्तान में 150 लोगों की टीम तैयार कर रही कब्र, श्मशान घाट में भी लंबी लाइन