केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों हिमाचल के दौरे पर हैं. अमित शाह ने यहां करसोग के बरल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा कि जब से मैंने हेलीपैड से नीचे कदम रखा है, सिर्फ लोगों की भीड़ ही दिखाई दे रही है, मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कई सालों तक धारा 370 को कांग्रेस पार्टी गोदी में रखकर बच्चे की तरह सहलाती रही. हमारे संविधान निर्माताओं ने भी कहा था कि यह अस्थायी है, लेकिन उन्होंने इसको हटाया नहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान से धारा 370 और 35A का पन्ना फाड़ने का काम किया.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दस साल तक कांग्रेस की सरकार थी, पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और जवानों के सर काट कर ले जाते थे. दिल्ली में कोई कुछ नहीं बोलता था. पाकिस्तान ने फिर हमला किया लेकिन वह भूल गए थे कि सरकार बदल गई है और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
करसोग में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस में(दिल्ली में) मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? हिमाचल में भी मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? अगर मां-बेटे को भी पार्टी चलानी है तो मेरे युवा साथियों आपकी जगह कहां रहेगी. देवभूमि में चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार आया हूं. यही हिमाचल प्रदेश आबादी के अनुपात में देश की सेना में सबसे ज्यादा बेटे भेजने का काम करता है…भाजपा राजनीति में देश की सुरक्षा के लिए है, विकास करने के लिए है.
मोरबी कांड: पीड़ितो से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने दिए पारदर्शी जांच के आदेश