नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार फिर हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह गहलोत की तारीफ की उस पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी इस तरह तारीफ की, फिर क्या हुआ सबको पता है. पायलट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने सलाह दी कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
जयपुर में सचिन पायलट ने कहा- कल जिस तरह से प्रधानमंत्री ने तारीफ की, मैं समझता हूं, वह आने वाले कल का बेहद दिलचस्प घटनाक्रम है. इसी तरह प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की, उसके बाद क्या हुआ हम सब देख चुके हैं.
अनुशासन तोड़ने वाले तीन नेताओं पर हो कार्रवाई
सचिन पायलट ने मीडिया से आगे बातचीत करते हुए कहा कि 25 सितंबर को CLP की बैठक थी जो नहीं हो पाई थी जिसके लिए CM ने माफी भी मांगी थी, AICC ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना और 3 लोगों को नोटिस दिया. कांग्रेस पुरानी व अनुशासित पार्टी है. कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं.
सचिन पायलट की टिप्पणी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में सभी से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा है. हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन का पालन करें.
पीएम ने की थी तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ‘मानगढ़ की गौरव गाथा’ में शामिल होने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत जी और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था. वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से अशोक जी सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री में से एक हैं.
मोरबी त्रासदी में कुछ लोग अभी भी लापता हैं? चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी