एलन मस्क जब से ट्विटर के नए मालिक बनाने हैं तब से यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच जहां जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी आज से छंटनी शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ कुछ ट्विटर यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें सुबह से लॉग इन करने में परेशानी हो रही है. कुछ यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
शुक्रवार की सुबह, कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ एक समस्या की सूचना दी. कुछ लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर सकते. जानकारी के अनुसार, आउटेज सुबह करीब 3 बजे शुरू हुआ और लगभग 7 बजे तक देखा गया. हालांकि यह शिकायत सभी यूजर्स के साथ नहीं देखी गई थी.
यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिखाया है कि लॉग इन में दिक्कत आ रही है. लॉग इन करने का प्रयास दिखा रहा है, कुछ गलत हुआ लेकिन चिंता न करें – पुनः प्रयास करें. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, मैं ट्विटर एक्सेस नहीं कर पा रहा हूं और मुझे एरर प्रॉम्प्ट मिल रहा है, कुछ गलत हो गया लेकिन घबराएं नहीं दोबारा कोशिश करें.
आज ट्विटर का ब्लैक फ्राइडे
ट्विटर अन्य कारणों से भी चर्चा में है. कंपनी के सूत्रों का दावा है कि आज से ट्विटर उन कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए सूचित करेगा कि आप सोमवार से काम पर नहीं आएंगे.
दिल्ली प्रदूषण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 10 नवंबर को होगी सुनवाई