अहमदाबाद: विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयनारायण व्यास ने आज सुबह पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके इस कदम राज्य की सियासत गरमा गई है. गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के मुताबिक पार्टी नियमों के मुताबिक टिकट नहीं मिलने की वजह से जयनारायण व्यास ने इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
जयनारायण व्यास पर सीआर पाटिल की प्रतिक्रिया
उनके इस्तीफे पर सीआर पाटिल ने आगे कहा, जयनारायण व्यास 30 साल से अधिक समय से भाजपा में थे. वह कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं. पिछले 2 चुनाव हारने के बावजूद भी बीजेपी ने टिकट दिया था. लेकिन अब BJP ने 75 साल से अधिक आयु के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है. यह उनके इस्तीफे का कारण हो सकता है.
भाजपा से इस्तीफा देने के बाद व्यास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस्तीफे की वजह, पिछले कुछ समय से पाटन ज़िले में संगठन में बैठे लोगों के चुनाव लड़ने की चाहत है. हालांकि अध्यक्ष जी ने कहा है कि ज्यादा अपेक्षा ना करें फिर भी वे गुटबाजी चलाते रहते हैं. संगठन का काम जोड़ना है आप तोड़ रहे हैं. हमारे अध्यक्ष जी ने मुझे हमेशा सहयोग किया है लेकिन छोटी-छोटी बात इनसे कहना मेरे लिए भी उचित नहीं है. आगे हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन कैसे लड़ेंगे वे कार्यकर्ताओें के साथ विचार करके सोचा जाएगा.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जयनारायण व्यास ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात के विशेष चुनाव अधिकारी अशोक गहलोत के साथ अहमदाबाद सर्किट हाउस में अचानक मुलाकात की थी. कहा जा रहा था कि बैठक बंद दरवाजों के पीछे हुई और इन दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट तक अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई थी.
गुजरात विधानसभा चुनाव: मुंबई, बिहार, यूपी के बाद अब ‘गुजरात में का बा’ गाना हुआ वायरल