प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार सुबह बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
ईडी के शीर्ष अधिकारियों ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की, अब्बास वर्तमान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं. ईडी के मुताबिक अब्बास अंसारी को गोदाम निर्माण के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उन पर अवैध रूप से जमीन खरीदकर उस पर गोदाम बनाने का आरोप है. यह भी आरोप है कि बाद में इस निर्माण के आधार पर भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा निविदाएं आवंटित की गईं.
मामले से जुड़ी सभी एफआईआर में अपराध का आकलन 15 करोड़ रुपये है, लेकिन ईडी का मानना है कि इसके अलावा काफी नकदी है. इसकी जांच अभी बाकी है ताकि इन नकद लेनदेन के स्रोत का पता लगाया जा सके. ईडी ने आरोप लगाया कि इसमें से बड़ी रकम अब्बास अंसारी के पास भी गई और उससे संपत्ति भी खरीदी गई है. अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए प्रयागराज में रखा जाएगा.
कुछ दिन पहले ईडी ने ट्वीट किया था कि उसने अब्बास अंसारी के पिता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की करीब 1.5 करोड़ रुपये की सात संपत्तियां जब्त की हैं.
अब्बास अंसारी के वकील मोहम्मद फारूक के मुताबिक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को आज ED ने दूसरी बार बुलाया और वो करीब 2 बजे आए थे और 11 बजे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर किसी अज्ञात स्थान पर लेकर गए हैं. कुछ बता नहीं रहें कि क्यों गिरफ्तार करके लेकर गए हैं.
CR पाटिल का बयान: जयनारायण व्यास टिकट नहीं मिलने पर दिया इस्तीफा, हमने स्वीकार किया