नई दिल्ली: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. बिहार की मोकामा सीट पर राजद ने जीत हासिल की है जबकि गोपालगंज और यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. हरियाणा के आदमपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने जीत हासिल की है. इन सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई थी. इन 7 सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी, 2 सीटों पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर राजद और उद्धव ठाकरे ग्रुप पार्टी का कब्जा था.
चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट किया कि हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने अदमपुर उपचुनाव में 15,740 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं आदमपुर की जनता का आभार देता हूं जिन्होंने एक बार फिर हमारे परिवार को कायम रखने का और जात पात के नाम पर राजनीति करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है.
वहीं बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में RJD उम्मीदवार नीलम देवी ने 16,741 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये जीत मोकामा की जनता की जीत है. मुझे पहले से ही पता था कि जीत हमारी ही होगी और भाजपा का अहंकार उसे ले डूबेगी. हमारी जीत पहले से ही तय थी. हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है. सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट किया कि बिहार में गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 1,794 वोटों से जीत हासिल की है. गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी की जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कुसुम देवी ने कहा, “पूरा गोपालगंज ज़िला मेरे साथ है. सबकी जीत ही मेरी जीत है. जो विकास कार्य नहीं हुए हैं उसे हमे पूरा करना है.”
हिमाचल में समान नागरिक संहिता, चुनाव से पहले भाजपा ने 11 दावों के साथ जारी किया घोषणापत्र