शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होने वाला है. मतदान से पहले सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. भाजपा भी हिमाचल चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है. लगातार केंद्रीय मंत्री दौरा कर पार्टी को सत्ता में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल के नगरोटा विधासभा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर वार किया.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों के पास एक ही मुद्दा है कि यहां एक रिवाज है कि एक बार कांग्रेस आती है और एक बार BJP, उत्तराखंड, यूपी, असम, मणिपुर में जाकर देखो रिवाज बदल गया है. अब एक बार BJP आती है तो बार-बार BJP आती है. 10 साल सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार चली. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया और आज हिमाचल की जनता को गारंटी दे रहे हैं. आपकी गारंटी को हिमाचल में कोई नहीं मानता. कांग्रेस के समय के घोटाले गिनना मुश्किल है और BJP के समय में घोटाले ढूंढना मुश्किल है.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आज हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. राहुल बाबा आप 11वें नंबर पर छोड़कर गए थे, 11वें नंबर पर भी आप नहीं लाए थे. अटल जी 16वें नंबर से 11वें नंबर(अर्थव्यवस्था को) पर लाए थे. आपने उपकार किया कि सोनिया और मनमोहन की सरकार ने उसे 11वें नंबर से नीचे नहीं गिराया. जब मोदी जी आए तो उन्होंने मात्र 8 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लाने का काम किया.
कपूर परिवार में आई नन्ही परी, आलिया भट्ट बनीं मां, दिया बेटी को जन्म