अहमदाबाद: चुनाव में 30 दिन से भी कम समय बचा है, राजनीतिक दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की एंट्री से इस बार गुजरात त्रिपक्षीय मुकाबला होने वाला है. विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में एक और पार्टी की एंट्री हुई है. पूर्व आईपीएस डीजी वंजारा ने अपनी पार्टी का ऐलान कर तहलका मचा दिया है. पूर्व आईपीएस डीजी वंजारा ने “प्रजा विजय पक्ष” की घोषणा की है. भय और भ्रष्टाचार के उन्मूलन के विषय के साथ एक नई पार्टी का गठन किया. पूर्व आईपीएस डीजी वंजारा ने धार्मिक-सामाजिक नेताओं के साथ नई पार्टी का ऐलान किया है.
वंजारा ने इस मौके पर कहा है कि ‘निडर जनता के राज के लिए नई पार्टी का गठन’ किया है. विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में एक और पार्टी का गठन हो गया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने प्रजा विजय पक्ष का गठन किया है. चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे समय में पार्टी के गठन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
डीजी वंजारा ने ट्वीट कर कहा है कि गुजरात से भय और भ्रष्टाचार के राज को खत्म करने और निर्भय प्रजाराज की स्थापना के लिए नए राजनीतिक विकल्प के तौर पर ‘प्रजा विजय पक्ष’ की औपचारिक घोषणा कल है. 8-11-2022 को, होटल प्लैनेट लैंडमार्क पर इस्कॉन चार रास्ता के पास अमली रोड अहमदाबाद. जय विजय हो.
इससे पहले भी डीजी वंजारा ने ट्वीट कर कहा था कि ‘प्रजा विजय पक्ष’ 182 विधानसभा क्षेत्रों में संतों को चुनाव लड़ाने को तैयार है. जिसे गुजरात के संतों का आशीर्वाद प्राप्त है. प्रजा विजय पार्टी ने राज्य के चुनावी क्षेत्र में धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से प्रवेश किया है. जो सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों को फिर से स्थापित करेगा और लोगों को एक नया राजनीतिक विकल्प प्रदान करेगा.
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
गुजरात कांग्रेस से बगावत करने वालों को मिलेगा इनाम, भाजपा देगी हार्दिक और अल्पेश को टिकट