गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. हालांकि बीजेपी की इस लिस्ट में अल्पेश ठाकोर की सीट के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक अल्पेश ठाकोर गांधीनगर दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन इससे पहले गांधीनगर में कुछ लोग अल्पेश ठाकोर के खिलाफ बैनर लगाकर अपनी नाराजगी जताई है.
गांधीनगर में अल्पेश ठाकोर का विरोध
गांधीनगर में अल्पेश ठाकोर के खिलाफ अलग-अलग सेक्टर के सर्किलों पर बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं. बैनर में लिखा है कि भावी मुख्यमंत्री अल्पेश ठाकोर को हमारी 35 गांधीनगर दक्षिण विधानसभा में आपकी कोई जरूरत नहीं है, राधनपुर आपके लिए ठीक है. अगर आप आएं तो यहां से हारने की तैयारी लेकर आना, इस बैनर के साथ गांधीनगर दक्षिण विधान सभा में सभी जातियों के मतदाताओं द्वारा लिखा गया है.
अल्पेश ठाकोर का टिकट फाइनल नहीं
बीजेपी ने गांधीनगर दक्षिण सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बीजेपी इस सीट पर शंभूजी ठाकोर की जगह अल्पेश ठाकोर को टिकट दे सकती है.
अल्पेश ठाकोर ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि मैं उस सीट से चुनाव लड़ने जा रहा हूं जो पार्टी तय करेगी. साथ ही बीजेपी चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी यह भी दावा किया था. अल्पेश ठाकोर को ओबीसी बहुल सीट सौंपी गई है. लविंगजी ठाकोर के राधनपुर सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है. अल्पेश ठाकोर ने बयान दिया कि ठाकोर समाज का मुख्यमंत्री होना चाहिए.
कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलाने की हार्दिक पटेल को मिली जिम्मेदारी, कांटे की होगी टक्कर