हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, तमाम राजनीतिक दल हरकत में आ गए है. भाजपा के कई दिग्गज नेता लगातार दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल के पांवटा साहिब में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जगह पाने के लिए राजा-रानी के घर में जन्म लेना पड़ता है. कांग्रेस पार्टी में आम युवाओं के लिए कोई जगह नहीं है.
इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि केंद्र में 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे लेकिन सोनिया-मनमोहन जी कुछ नहीं बोलते थे. 2014 में मोदी जी की सरकार आई, पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा पर हमला किया, लेकिन वो भूल गए कि अब कांग्रेस की सरकार नहीं है, भाजपा की सरकार है. 10 दिन के अंदर पाकिस्तान के घर में घुस कर, हमारे जवानों ने एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस ने 60 साल शासन किया, गरीब के घर में न शौचालय बनवा पाए और न ही गैस सिलेंडर पहुंचा पाए. मोदी सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर में शौचालय बनवाया, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी को दूरबीन लेकर बरीकी से देखिए तो मां-बेटे के अलावा कुछ और नजर आता है क्या? दिल्ली में भी मां-बेटा है और हिमाचल में मां-बेटा है. कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है ये परिवारवाद से जन्मी पार्टी है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि वह (कांग्रेस) गारंटी बांटते फिरते हैं. उसकी गारंटी का महत्व है जिसकी कोई इज्जत या आबरू हो. जिन लोगों ने 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपए के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार किए उनकी गारंटी को हिमाचल की चतुर जनता मानेगी? हिमाचल वाले कांक्रीट काम मानते हैं.
भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह