गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भाजपा ने खेड़ा के मातर से विधायक केसरी सिंह सोलंकी को टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वह पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आप मातर सीट से केसरी सिंह सोलंकी को मैदान में उतार सकती है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने महिपत सिंह को इस सीट से टिकट दिया था, हालांकि स्थानीय स्तर पर उनके विरोध को देखते हुए उनका टिकट वापस लिया जा सकता है.
कल्पेश परमार को बीजेपी ने दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की जिसमें मातर सीट से कल्पेश परमार को टिकट दिया गया है.
मातर सीट से भाजपा के पूर्व विधायक केसरी सिंह सोलंकी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, बीजेपी ने इस बार केसरी सिंह को टिकट नहीं दिया था. केसरी सिंह रिजॉर्ट में जुआ खेलते पकड़े गए थे. राज्यसभा चुनाव में केसरी सिंह क्रॉस वोट करने वाले थे, जिसके बारे में बीजेपी को पहले से ही पता चल गया था.
रिजॉर्ट में जुआ खेलते पकड़े गए थे केसरी सिंह
पंचमहल के शिवराजपुर तलावड़ी रोड स्थित जिमीरा रिजॉर्ट में मातर के बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी समेत 25 लोग शराब और जुआ पार्टी करते हुए पकड़े गए थे. पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिजॉर्ट में सात लड़कियां भी मौजूद थीं. विधायक केसरी सिंह जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर भाजपा की स्थिति शर्मनाक हो गई थी. इसीलिए इस बार उनका पत्ता काट दिया गया है.
गुजरात कांग्रेस ने आधी रात को अपनी दूसरी सूची जारी की, 46 उम्मीदवारों की घोषणा