विशाल मिस्त्री राजपीपला: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नर्मदा जिले की नांदोद सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है, लेकिन डेडियापाड़ा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है जिसकी वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं असमंजस की स्थिति में आ गए है. इन सबके बीच भाजपा आलाकमान ने इस सीट से बीटीपी के महेश छोटूभाई वसावा को यहां से मैदान में उतारने की चर्चा चल रही है जिसकी वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा रोष है.
राजपीपला में नांदोद सीट के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए एक बैठक हुई जिसमें नर्मदा जिला भाजपा अध्यक्ष घनश्यामभाई पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बैठक में अचानक नर्मदा जिले के भाजपा उपाध्यक्ष शंकरभाई वसावा, नर्मदा जिला पंचायत सदस्य हितेश वसावा, रंजीत टेलर, नर्मदा जिला भाजपा उपाध्यक्ष और डेडियापाड़ा प्रभारी राजूभाई वसावा सहित कार्यकर्ता पहुंचे गए. इन लोगों ने कहा कि अगर भाजपा यहां से किसी आयातित उम्मीदवार या बीटीपी उम्मीदवार की घोषणा करती है, तो हम भाजपा कार्यालय को ताला लगा देंगे.
नर्मदा जिला भाजपा अध्यक्ष घनश्याम भाई पटेल ने कहा कि डेडियापाड़ा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी बाकी है. इन कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व है कि किसी आयातित या अन्य पार्टी से कोई उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलना चाहिए, हम उनके प्रस्ताव को आला कमान तक पहुंचा देंगे.
वडोदरा: टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान