अहमदाबाद: अहमदाबाद की नरोडा सीट से मौजूदा विधायक बलराम थवानी का टिकट कट गया है, उनकी जगह पायल कुकरानी को टिकट मिला है. बीजेपी ने दिग्गज नेता बलराम थवानी का टिकट काट कर एक युवा चेहरा उतारा है. डॉक्टर पायल कुकरानी केवल 30 वर्ष की हैं. सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पायल कुकरानी आखिर कैसे बीजेपी से टिकट पाने में कामयाब हुई.
सबसे कम उम्र के बीजेपी प्रत्याशी
नरोडा सीट से बीजेपी ने 30 वर्षीय डॉ. पायल कुकरानी को टिकट दिया है. डॉ. पायल असारवा सिविल अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने रूस से एमडी मेडिसिन की डिग्री हासिल की है. डॉ. पायल की राजनीतिक पृष्ठभूमि रखती हैं, भले ही वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. लेकिन उनकी मां रेशमा कुकरानी अहमदाबाद के सैजपुर बोघा वार्ड की पार्षद हैं. हालांकि नरोडा पाटिया हत्याकांड में उनके पिता मनोज कुकरानी को उम्रकैद की सजा मिली है.
हालांकि पायल कुकरानी के ऐलान के बाद नरोडा सीट पर नाराजगी का माहौल देखने को मिला. उधर, डॉ. पायल ने टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता सालों से पार्टी से जुड़े हैं. मेरे माता-पिता का अनुभव काम आएगा. हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.
बीजेपी ने इन 14 महिलाओं को दिया टिकट
रिवाबा रवींद्र सिंह जाडेजा- जामनगर उत्तर
दर्शनाबेन वाघेला – असारवा
दर्शना बेन देशमुख वसावा- नादोंद
संगीता बेन पाटिल – लिम्बायत
पायल बेन मनोजभाई कुकरानी- नरोडा
मनीषा बेन राजीवभाई वकील – वडोदरा
भीखी बेन गरवंत सिंह – बायड
कंचन बेन विनुभाई रादडिया – ठक्करबापा नगर
निमिषा बेन मनहरभाई डिंडोर- मोरवाहडफ
दर्शिता बेन पारसभाई शाह- राजकोट पश्चिम
भानु बेन मनोहरभाई बाबरिया – राजकोट ग्रामीण
गीताबा जयराज सिंह जाडेजा – गोंडल
मालती बेन किशोरभाई महेश्वरी – गांधीधाम
जिज्ञा बेन संजयभाई पंड्या – वढवाण