शिमला: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. जबकि मतगणना गुजरात के साथ 8 दिसंबर 2022 को की जाएगी. हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5.02% मतदान होने की जानकारी मिल रही है. लाहौल और स्पीति में 1.56% और सिरमौर में 6.26% मतदान हुआ है.
मतदान से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज मतदान है और मैं सभी मतदाताओं से ये कहना चाहता हूं कि आप मतदान करने जरूर जाइए ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूती दे सकें. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार लोगों का सरकार को दोबारा लाने का मन है और इसमें हम लोग जरूर सफल होंगे.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.”
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया. उन्होंने मतदान से पहले शिमला के रामपुर में शनि मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी लोग आज मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वे सभी आज मतदान करेंगे और हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने में मदद करेंगे. मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य (हिमाचल प्रदेश) में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही. पुरानी पेंशन योजना को हटाने वाले और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. ये चाहते तो पहले ही कर लेते. ये सिर्फ झूठे वादे करते हैं. कई राज्यों में हमारी सरकार दोबारा बनी इसलिए इस बार भी ऐसा(हिमाचल प्रदेश और गुजरात में) होगा. क्योंकि सुशासन, विकास और जनकल्याण के कई काम हुए हैं.