आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही आप ने सभी 250 वार्डों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस एमसीडी चुनाव में आप ने कई मौजूदा पार्षदों का टिकट काट दिया है. इसके अलावा पार्टी प्रत्याशी बनने का सपना देख रहे कुछ नेताओं को टिकट नहीं मिला है.
ऐसे में इन नेताओं की पार्टी के प्रति नाराजगी सामने आ गई है. इस बीच हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़े आप पार्षद का वीडियो वायरल हो गया है. एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर आप पार्षद हसीब उल हसन का टॉवर पर चढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हसीब उल हसन का कहना है कि आप ने उन्हें टिकट नहीं दिया और उनके दस्तावेज भी जब्त कर लिए ताकि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव न लड़ सकें.
खबरों के मुताबिक आप ने हसीब-उल-हसन को निगम में पार्षद बनाया था, लेकिन इस बार भी उन्हें टिकट नहीं मिला. इस बीच, पार्टी के फैसलों के विरोध में हसीब-उल-हसन शास्त्री पार्क मेट्रो के सामने हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ गए. पेपर नहीं लौटाने पर हसीब ने खुदकुशी करने की धमकी दी और टावर पर चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा. अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते. पार्टी मीडिया से डर गई. मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे. संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी तीनों भ्रष्ट है उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं.
नांदोद विधायक पीडी वसावा के दामाद रवि भाजपा में शामिल, PM मोदी की जमकर की तारीफ