गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. इस बीच सत्ताधारी बीजेपी भी अपने नेताओं की फौज को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. बीजेपी ने पहले चरण के मतदान के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. गुजरात के मांगरोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर वार किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि अगर गुजरात दंगा मुक्त है तो यह BJP की सरकार और PM मोदी के कारण हुआ है. मोदी सरकार ने पूरे देशभर में एक ही मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासों से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. गुजरात का विकास मतलब भारत का विकास है. गुजरात जितना आगे बढ़ेगा, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा.
मांगरोल में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी कभी हिंदु आतंकवाद की बात करते थे, कभी JNU में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़े नजर आते थे, अब वे वीर सावरकर पर सवाल उठा रहे हैं. ये कांग्रेस की मानसिकता है, ये एक परिवार से आगे बढ़कर न कुछ देख पाई है और न देख पाएगी.
मोरबी में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी, कहा- गुजरात मॉडल की आज दुनिया में चर्चा हो रही