कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी एक लेटर के जरिए आई है. चिट्ठी किसने भेजी, इसका पता लगाने के लिए इंदौर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र में चल रही है. उसके बाद उनकी यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
इंदौर पुलिस ने पत्र की जांच शुरू की
बता दें कि इंदौर के पुराना इंदौर थाना क्षेत्र में राहुल गांधी के नाम से एक धमकी भरा पत्र आया है, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस के पास इस पत्र के पहुंचने के बाद इंदौर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुराना इंदौर थाना क्षेत्र के नमक व्यापारी अजय सिंह ने यह पत्र पुलिस को सौंपा है. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. सीसीटीवी की मदद से लेटर देने वाले का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस लेटर के मूल तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में और कोई जानकारी देने से बच रही है.
भारत जोड़ो यात्रा कब तक चलेगी?
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब तक चार राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरी है. फिलहाल यह यात्रा महाराष्ट्र में है. कांग्रेस की 3750 किलोमीटर की ‘भारत ज्वाइन यात्रा’ 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
#बैठकपुराण जमालपुर खाड़िया: काबलीवाला के 25 हजार से ज्यादा वोट पर भाजपा के भूषण भट्ट निर्भर