सुरेंद्रनगर: प्रधानमंत्री मोदी ने सुरेंद्रनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के औकात बता दूंगा वाले बयान पर पलटवार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और सेवक हैं, उनकी कोई औकात नहीं है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के लोग मौत का सौदागर और गंदे नाले का कीड़ा कह चुके हैं.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये कांग्रेसी कह रहे हैं कि मोदी की औकात दिखा देंगे. यह इनका अहंकार घमंड है. आप राजघराने के हैं, मैं एक साधारण परिवार की सन्तान हूँ. मेरी कोई औकात नहीं. आप मेरी औकात मत दिखाओ. मैं सेवक हूं, आप ने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा, मौत का सौदागर, गंदे नाले का कीड़ा. गुजरात की जनता चुनाव में मेरी नहीं आपको आपकी औकात दिखा देगी.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपमान को निगलता हूं क्योंकि मैं देश के 130 करोड़ लोगों का भला करना चाहता हूं, मैं भारत को एक विकसित भारत बनाना चाहता हूं, उन्होंने कहा कि लोगों का भविष्य गुजरात के उज्ज्वल भविष्य से जुड़ा है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनके मां और बहन का जितना आशीर्वाद मिला है शायद ही किसी और नेता को मिला हो.
गौरतलब है कि मधुसूदन मिस्त्री ने गुजरात में कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की घोषणा करते हुए पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि वह गुजरात चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखा देंगे. पीएम मोदी इससे पहले भी कुछ चुनावों में अपने खिलाफ कांग्रेस के बयान को राजनीतिक हथियार बना चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले, मणिशंकर अय्यर ने पीएम को नीच कहा था. उससे पहले सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर करार दिया था.
अमित शाह ने देवभूमि द्वारका में राहुल गांधी पर बोला हमला, जम्मू-कश्मीर का उठाया मुद्दा