नई दिल्ली: अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेरठ में निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के क्षेत्रीय प्रवक्ता और मेरठ जिला चुनाव अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस बार मेरठ जिले के सभी वार्डों सहित मेयर पद के लिए हिंदू महासभा प्रत्याशी उतारेगी. अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मेरठ जिले के गांवों और शहरों में भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को एक हलफनामा भरना होगा.
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना पहला काम
हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने कहा कि चुनावी दावों की सूची में पहला काम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा, दूसरा काम हर हिंदू को गौ माता की देखभाल करना होगा. तीसरा उसे हमेशा भारत के अंदर हो रहे धर्मांतरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर काम करना होगा. भारत के भीतर बढ़ती इस्लामी तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त करना होगा और अगर हिंदू महासभा अपनी नगर पालिका में अपनी महापौर और पार्षद शहर में सरकार बनाती है तो मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही मेरठ शहर जिले के सभी इस्लामिक इलाकों का नाम हिंदू महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा. इसके अलावा मेरठ के सभी सरकारी संस्थानों के आसपास की सड़कों का नाम बदलकर देश के महान क्रांतिकारियों के नाम पर रखा जाएगा. हिंदू महासभा अपनी ओर से उन लोगों को भी चुनाव लड़ाएगी जो निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं.
अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे भारत में कोई भी संगठन हिंदू राजनीति करने के लिए तैयार नहीं है और जिसके कारण देश में इस्लामिक उत्पीड़न बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि शिवसेना भी आज मुस्लिम उत्पीड़न की राजनीति कर रही है और यह एकमात्र संगठन है पूरे भारत में जो अपने स्थापना काल से आज तक केवल हिन्दूवादी अस्तित्व के लिए जी रहा है, इसलिए हमारी संस्था ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी जो केवल हिन्दुओं की बात करे और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में हमारा साथ दे.