गांधीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ दिन ही बाकी है. उससे पहले राजनीतिक दल जनसभाएं और रोड शो कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूरत में गोपाल इटालिया के समर्थन में रोड शो किया. इसी बीच अज्ञात लोगों ने केजरीवाल के रोड शो में पथराव कर दिया.
इस रोड शो को मीडिया भी कवर कर रही थी इसलिए कैमरे पर भी पत्थर फेंके गए. जब पथराव शुरू हुआ तो अरविंद केजरीवाल अपनी कार के अंदर बैठ गए और जब उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई तो वे वापस आए और रोड शो शुरू किया.
सूरत में जनसभा को संबोधित किया
इस रोड शो से पहले केजरीवाल ने सूरत के हीरा बाजार में एक जनसभा को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को आई लव यू कहकर अपने भाषण की शुरुआत की. केजरीवाल ने कहा कि मेरी नजर में हर व्यापारी हीरो है, उन्होंने कहा कि सरकार से अपना काम कराने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
व्यापारियों को भारत रत्न मिले
सूरत के हीरा व्यापारियों और रत्न कलाकारों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. मैं गुजरात के कोने-कोने में जाकर व्यापारियों से मिल चुका हूं. व्यापारियों ने कहा कि वे हमें धमकाते हैं, डराते-धमकाते हैं और पैसे की उगाही करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि पैसे कमाने के बाद इन लोगों को इज्जत चाहिए, ऊपर वाले ने आपके पास एक विकल्प भेजा है.
गुजरात चुनाव: जिग्नेश मेवाणी का बड़ा दावा, चुनाव में कांग्रेस की खामोश लहर, चौंका देंगे नतीजे