गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. आदिवासी इलाकों में भी मतदाता वोट डाल रहे हैं. हालांकि, इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि नर्मदा जिले के डेडियापाडा के सामोट गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
नर्मदा जिले की दो आदिवासी आरक्षित सीटों के लिए मतदान हो रहा है. डेडियापाडा निर्वाचन क्षेत्र के समोट गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. गांव में करीब 1000 मतदाता हैं, लेकिन अब तक एक भी वोट नहीं डाला गया है.
आजादी के बाद से लेकर आज तक जिस जमीन पर वे खेती करते आ रहे हैं, उसे नियमित उनके (नाम) नहीं किए जाने के कारण समोट गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है.
खास बात यह है कि प्रदेश के नर्मदा जिले में दोपहर एक बजे तक सर्वाधिक 46.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.
खोडलधाम किसी पार्टी के साथ नहीं, नरेश पटेल बोले- लोगों में मायूसी है