भारत जोड़ो यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पहुंचे राहुल गांधी का जय श्री राम दर्शन सामने आया है. आगर मालवा में एक समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राम के 3 सूत्रों का मतलब समझाया. इस बीच राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पहला नारा है ‘हे राम’. भगवान राम एक तपस्वी थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन तपस्या में बिता दिया था.
राहुल गांधी ने कहा कि राम जीवन जीने का तरीका हैं. भगवान राम एक व्यक्ति नहीं थे, वह जीवन जीने का एक तरीका थे. एक और नारा है ‘जय सिया राम’. जय सिया राम अर्थात सीता और राम एक ही हैं. इसलिए नारा है ‘जय सियाराम’. राम ने सीता के लिए युद्ध किया था. राहुल गांधी ने कहा कि जब हम जय सियाराम कहते हैं तो हम सीता जी को याद करते हैं. सीता का समाज में स्थान होना चाहिए.
राम ने समाज को एक करने का काम किया
राहुल गांधी ने आगे कहा कि तीसरा नारा ‘जय श्री राम’ है. इसमें हम भगवान राम की महिमा करते हैं. भाजपा वाले जय श्री राम कहते हैं लेकिन जय सियाराम और हे राम कभी नहीं कहते है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी के लोग उस भावना से अपना जीवन नहीं जी रहे हैं जिस भावना से राम ने अपना जीवन जिया. राम ने किसी के साथ अन्याय नहीं किया. राम ने समाज को एक करने का काम किया है. राम ने सबको मान-सम्मान दिया. भगवान राम ने किसानों, मजदूरों और व्यापारियों की मदद की थी.
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी आगे कहा कि एक पंडित जी ने बताया कि भगवान राम तपस्वी थे, उन्होंने पूरा जीवन तपस्या को दिया. वह एक व्यक्ति नहीं थे बल्कि जीवन जीने का एक तरीका थे. उन्होंने पूरी दुनिया को प्यार, भाईचारा, इज्जत, तपस्या दिखाई. जब गांधी जी ‘हे राम’ कहते थे तब उससे उनका मतलब भगवान राम की भावनाओं को अपने अंदर लाने से था, और हमें उसी भावनाओं को लेकर हमें जिंदगी जीनी है.
केजरीवाल और राहुल पर भड़के ओवैसी, कहा- यह लोग नफरत का मुकाबला नफरत से करते हैं इसीलिए…