गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है. लेकिन मतदान शुरू होने से पहले ही गुजरात में सियासी उठापटक तेज हो गई थी. उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दांता सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक कांति खराड़ी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लाधू पारघी ने उन पर हमला किया. कांग्रेस विधायक के अपहरण की खबर फैलते ही वह मीडिया के सामने आए और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए.
कांति खराड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहा था. इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी लाधू पारघी और एलके बराड़ और उनके भाई वदनजी ने हम पर हमला किया है. उनके पास हथियार और तलवार से जैसे घातक हथियार थे. कांग्रेसी विधायक ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के हमलावरों से जान बचाने के लिए 15 किलोमीटर भागता रहा.
जिग्नेश मेवाणी और राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना की जानकारी चुनाव आयोग और गुजरात पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं. कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा. भाजपा सुन ले – न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे.”
गुजरात चुनाव: पहले 3 घंटे में 19.17 फीसदी मतदान, छोटा उदयपुर में सबसे ज्यादा 23% मतदान