अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में गुरुवार, 1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. जबकि दूसरे चरण की 93 सीटों पर आज मतदान जारी है. उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के ढाई करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बीच चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने बड़ा दावा किया है.
अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने मतदान किया. मतदान करने के बाद इसुदान गढ़वी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करें. लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद ज़रूरी है. मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में 51 से ज़्यादा और दूसरे चरण के मतदान में 52 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.
इसुदान गढ़वी आम आदमी पार्टी के खंभालिया सीट से उम्मीदवार हैं. वह पत्नी के साथ अहमदाबाद के बोपल घुमा इलाके में वोट डालने पहुंचे थे. जैसे ही वह पोलिंग बूथ से बाहर निकले, बाहर ‘मोदी मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे सुनाई दिए. गढ़वी ने दावा किया किया कि हमारा आंतरिक सर्वे कहता है कि 103 सीट आप जीतकर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान, साबरकांठा में सबसे ज्यादा वोटिंग