अहमदाबाद: पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात पुलिस ने यह कार्रवाई मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर की है. अक्टूबर में मोरबी पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी.
पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि साकेत सोमवार रात नौ बजे नई दिल्ली से फ्लाइट लेकर जयपुर पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही उनका इंतजार कर रही गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की सुबह दो बजे उन्होंने अपनी मां को फोन कर गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि उनको गुजरात पुलिस अहमदाबाद ले जाया जा रही है.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उन्हें दो मिनट का फोन कॉल करने की इजाजत दी थी. उसके बाद फोन समेत सारा सामान जब्त कर लिया गया था. ब्रायन ने कहा, ”मोरबी पुल कांड को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल में झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं कराया जा सकता. उन्होंने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में कुल 64.39% मतदान, बनासकांठा में सबसे ज्यादा, अहमदाबाद में सबसे कम वोटिंग