झालावाड़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी चर्चा में हैं. मंगलवार की सुबह राहुल ने अपने सफर की शुरुआत दिलचस्प अंदाज में की. कई भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा को देखने के लिए झालावाड़ कार्यालय की छत पर एकत्र हुए थे. जैसे ही यात्रा वहां से निकली भाजापा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. इसके जवाब में राहुल गांधी फ्लाइंग किस देकर आगे बढ़ गए.
राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कई मंत्री और विधायक भी मौजूद हैं. करीब 12 किमी का सफर तय कर यात्रा देवरीघाट पहुंचेगी. भोजन के बाद दोपहर 3.30 बजे सुकेत से फिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी. यहां मोरू कलां खेल मैदान में रात्रि विश्राम का आयोजन किया गया है.
नफ़रत का जवाब सिर्फ़ मोहब्बत है !!❤️??
ये तस्वीर देखिये..?? pic.twitter.com/IHkagK97xW— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) December 6, 2022
भारत जोड़ो यात्रा कब तक चलेगी?
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होकर गुजर चुकी है. फिलहाल यह यात्रा राजस्थान में पहुंच गई है. कांग्रेस की 3750 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
फारूक अब्दुल्ला भी होंगे शामिल
कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. बीते दिनों दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी इस यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि जब वह लखनपुर पहुंचेंगे, जहां से जम्मू-कश्मीर शुरू होता है, मैं वहां जाऊंगा और राहुल गांधी के साथ चलूंगा. हम इस देश की एकता और अखंडता के लिए मिलकर चलेंगे. उन्होंने कहा, एकता समय की मांग है.
TMC नेता को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोरबी पुल हादसे पर किया था ट्वीट