गांधीनगर: गुजरात में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात में पहली बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से पांच सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कागज पर तीन नेताओं के नाम लिखकर जीत का दावा किया, जिनमें आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया शामिल थे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया की जीत का दावा किया था. हालांकि, ये तीनों नेता गुजरात विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
इसुदान गढ़वी
इसुदान गढ़वी देवभूमि द्वारका की खंभालिया सीट से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. इनके जीत का दावा केजरीवाल ने किया था. लेकिन इसुदान गढ़वी भाजपा के मौलू बेरा से चुनाव हार गए हैं.
गोपाल इटालिया
आम आदमी पार्टी ने सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से गोपाल इटालिया को टिकट दिया था. केजरीवाल ने गुजरात के आप प्रदेश अध्यक्ष की जीत का भी दावा किया था. हालांकि, गोपाल इटालिया बीजेपी प्रत्याशी से हार गए हैं.
अल्पेश कथीरिया
पटेल आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे अल्पेश कथीरिया पाटीदारों के गढ़ वराछा सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. अरविंद केजरीवाल ने अल्पेश कथीरिया के चुनाव जीतने का दावा किया था. लेकिन अल्पेश कथीरिया बीजेपी प्रत्याशी कुमार कनानी से चुनाव हार गए हैं.
गुजरात में कांग्रेस का शर्मनाक प्रदर्शन, रघु शर्मा ने प्रदेश प्रभारी पद से दिया इस्तीफा