गुजरात विधानसभा की सभी 182 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. कई सीटों के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. जबकि कई सिटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. गुजरात में बीजेपी 150 का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस 20 से कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी को भी गुजरात में खास सफलता नहीं मिली. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM का बुरा हाल है.
गुजरात में अब तक के रुझान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. एआईएमआईएम को भी महज 0.33 फीसदी वोट मिले हैं जो नोटा से भी कम है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में जमकर प्रचार किया था. उन्होंने बूचड़खानों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था, इसके अलावा मुस्लिमों का भी मुद्दा उठाया था लेकिन इसका कुछ खास असर होता नहीं दिख रहा है.
मुसलमानों ने भी ओवैसी की पार्टी को वोट नहीं दिया
असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को मुस्लिम हितैषी बताकर वोट मांगा, लेकिन गुजरात की मुस्लिम बहुल जमालपुर-खाड़िया सीट पर उनका उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा है. यहां से कांग्रेस के मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला जीते हैं. लिहाजा वोट शेयर में बीजेपी प्रत्याशी भूषण भट्ट दूसरे नंबर पर हैं. जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी साबिर काबलीवाला तीसरे स्थान पर रहे है. साबिर काबलीवाला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उन्हें महज 12 फीसदी वोट मिले हैं.
गुजरात चुनाव: केजरीवाल ने तीन नेताओं का नाम लिखकर किया था जीत का दावा, सभी हारे