गांधीनगर: गुजरात में भूपेंद्र पटेल की नई सरकार में कुल 16 मंत्री शामिल किए गए हैं, जिनमें 8 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य स्तर के मंत्री शामिल हैं, मुख्यमंत्री को छोड़कर, शेष 16 मंत्रियों में से कुल 4 मंत्री कांग्रेस के मूल दलबदलू हैं. यानी भूपेंद्र पटेल की सरकार के मंत्रिमंडल में मूल कांग्रेसियों की भागीदारी 25 फीसदी है.
भूपेंद्र पटेल की नई सरकार में कुल 8 कैबिनेट मंत्री शामिल किए गए हैं, इन 8 में से मूल कांग्रेस पार्टी के 3 कैबिनेट मंत्री बने हैं, जिनमें बलवंतसिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया और राघवजी पटेल का नाम शामिल है. बलवंतसिंह ने 2017 के राज्यसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के खिलाफ बगावत की, इस तरीके का दलबदल राघवजी पटेल भी कर चुके हैं. कांग्रेस के दलबदलू बलवंतसिंह को भाजपा ने पहली बार पुरस्कार के रूप में मंत्री पद का तोहफा दिया है. जबकि कुंवरजी बावलिया और राघवजी दूसरी बार मंत्री बने हैं. इसके अलावा कुंवरजी हलपति भी मूल कांग्रेसी हैं लेकिन उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. अब पार्टी ने उनको तोहफा के तौर पर राज्य मंत्री बना दिया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस ने आने वाले 22 नेताओं को मैदान में उतारा था. उसमें से 18 मूल कांग्रेसियों की भाजपा के चुनाव चिन्ह पर जीत हासिल हुई थी. जबकि अश्विन कोटवाल, हर्षद रबडिया, जवाहर चावड़ा और मणिलाल वाघेला कुल चार लोगों को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की 156 सीटों में से 11 फीसदी मूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं इनमें से 25 फीसदी दलबदलुओं को कैबिनेट में जगह मिली है.
‘PM मोदी की हत्या…’ बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार