पंडित जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू नशा करते थे. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने राजस्थान के भरतपुर में आयोजित नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू नशा करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने महात्मा गांधी के बेटे को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है.
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर नशा मुक्ति समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू नशा करते थे वह सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी का एक बेटा भी नशा करता था. जब आप पढ़ोगे तब पता चलेगा. इस तरह नशे की दुनिया ने हमारे देश को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. हमारी अपील है कि मादक पदार्थों की लत से होने वाले सभी नुकसानों के बारे में लोगों में और अधिक भय पैदा किया जाए. जिस तरह जहर की दुकानें नहीं हैं, उसी तरह नशा की दुकानें भी बंद होनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अक्सर नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर नजर डालने से पता चलता है कि वह हमेशा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते रहते हैं. बीते दिनों मंत्री कौशल किशोर ने ट्वीट कर लोगों से नशा की लत को छोड़ने की अपील की थी. कौशल किशोर ने ट्वीट किया, ‘मैं खुद सांसद बना, मेरी पत्नी के विधायक बनने के बाद भी मैं अपने बेटे की जान नशा की लत से नहीं बचा सका, लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई मां-बाप नशा से अपने बेटे को न खो दे, कोई महिला नशा की वजह से विधवा न हो, कोई पिता को बच्चे को खोने का दुख न सहना पड़े.”
UN में बोले जयशंकर- लादेन की मेजबानी करने वाले देश को उपदेश देने का अधिकार नहीं