पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश में नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है. इस बीच भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो लोग आतंकवाद को जन्म देते हैं उनको हमें सबक सिखाने की कोई जरूरत नहीं है.
अगर हमें निशाना बनाएंगे, तो हम पलटवार करेंगे: राठौड़
बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर हमें निशाना बनाया गया तो हम पलटवार करेंगे. बिलावल भुट्टो की मां खुद कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल थीं और उन्हीं आतंकवादियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया. जिन लोगों ने आतंकवाद को जन्म दिया, उनको हमें आतंकवाद का पाठ नहीं पढ़ाना चाहिए. वह आतंकवादियों की भाषा बोलते हैं.
विदेश मंत्रालय ने भी साधा निशाना
बिलावल की टिप्पणी पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी बिलावल भुट्टो की आलोचना की. उन्होंने एक बयान में कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री की निराशा उनके देश में आतंकवादी गतिविधियों के मास्टरमाइंडों पर बेहतर निर्देशित होगी, जिन्होंने आतंकवाद को अपनी राज्य नीति का हिस्सा बना लिया. पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है.
बिलावल भुट्टों के इस बयान पर मचा बवाल
संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को कसाई करार दिया था. बयान में भुट्टो ने कहा कि ‘मैं (भारत को) बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है लेकिन कसाई जिंदा है. अमेरिका ने पीएम मोदी को वीजा देने से भी इनकार कर दिया था. मोदी पीएम बने उसके बाद ही उनको वीजा मिला है. वह आरएसएस के पीएम हैं और उसके विदेश मंत्री भी वहीं हैं. आरएसएस क्या है? वह हिटलर के ‘एसएस’ से प्रेरणा लेता है. इससे पहले भारत ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को शरण देने के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी.
बिलावल भुट्टो का पीएम मोदी पर बयान से आक्रोश, बीजेपी आज देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन