नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. जिसके बाद सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपना जवाब सौंप दिया है. सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को बताया कि राहुल गांधी ने 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है. सीआरपीएफ के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कई बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया है.
कांग्रेस के आरोपों पर सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा के इंतजाम गाइडलाइंस के मुताबिक किए गए थे. सीआरपीएफ के मुताबिक, यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति की सुरक्षा राज्य पुलिस के समन्वय से सीआरपीएफ की जिम्मेदारी है. राज्य सरकार सहित सभी हितधारकों के खतरे के आकलन के आधार पर गृह मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है.
राहुल गांधी ने किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन – CRPF
सीआरपीएफ के मुताबिक हर दौरे के लिए एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) भी किया जाता है. राहुल गांधी की दिल्ली यात्रा से पहले 22 दिसंबर को सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एक एएसएल आयोजित किया गया था. यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया और दिल्ली पुलिस ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे.
सीआरपीएफ के अनुसार, एक संरक्षित व्यक्ति के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था ठीक से काम करती है, जब संरक्षित व्यक्ति स्वयं निर्धारित सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करता है. कुछ जगहों पर राहुल गांधी द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन देखा गया है और समय-समय पर इसकी जानकारी दी जाती रही है.
दिल्ली पुलिस रही नाकाम-कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्रालय ने लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि राहुल गांधी की सुरक्षा में जब बार-बार सेंध लग रही थी तब दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भीड़ को रोकने में नाकाम रही. राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने दो नेताओं को खोया है और ऐसे में वह मांग करती है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
आबू-अंबाजी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का खेरालू और सतलासना के किसानों ने किया विरोध