गया: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बिहार के बोधगया के एक महीने के दौरे पर हैं. पहले उनकी पूजा में शामिल होने आए कई श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब जासूसी का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक बोधगया पुलिस जासूसी के शक में एक चीनी महिला की तलाश कर रही है. एक संदिग्ध चीनी महिला का पुलिस ने स्कैच जारी किया है. बताया जाता है कि चीनी महिला 2 साल तक देश के अलग-अलग हिस्सों में रही है. महिला के जासूस होने का शक होने के कारण उसकी तलाश की जा रही है.
बोधगया पुलिस चीनी महिला की तलाश कर रही है
बोधगया पुलिस चीनी महिला की तलाश कर रही है. महिला का नाम सॉन्ग शियाओलोंग है. साथ ही उसका वीजा नंबर 901BAAB2J और PP No EH2722976 भी पुलिस ने जारी किया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध महिला बौद्ध भिक्षु का रूप धारण कर बोधगया पहुंची है. जिसके बाद दलाई लामा की सुरक्षा चार स्तरों तक बढ़ा दी गई है. गया पुलिस इस चीनी महिला को खोजने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. चीनी महिला को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी और जासूसी एजेंसी के रडार पर भी ट्रैक किया जा रहा है लेकिन अभी तक संदिग्ध चीनी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
बिहार के गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने इस मामले को लेकर कहा कि दलाई लामा का दौरा यहां चल रहा है. महाबोधि मंदिर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहती है. चीन की एक संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी मिली है. स्केच बनवाकर मामले में जांच की जा रही है. उसके 2 साल से भारत में रहने के भी इनपुट मिले हैं. उसका चीनी जासूस होने के संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता है.
दलाई लामा की पूजा जारी
गुरुवार सुबह बोधगया में एक सभा को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा, “यदि आप आस्तिक हैं, तो आपको दूसरों के बारे में सोचना चाहिए.” तिब्बती आध्यात्मिक गुरु ने कहा, हम सभी इंसानों के रूप में पैदा हुए हैं और मैं जहां भी रहूंगा, मानवता के लिए काम करता रहूंगा.