राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भारत किसी भी देश से पार्टनरशिप करता है तो यह समानता और आपसी सम्मान के आधार पर होता है. इतना ही नहीं उन्होंने ने इस मौके पर कहा कि मेक इन इंडिया में मेक फॉर द वर्ल्ड भी शामिल है. भारत वर्ल्ड ऑर्डर में विश्वास नहीं करता है, जहां कुछ देशों को दूसरों से श्रेष्ठ माना जाता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत वर्तमान में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. G-20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85%, वैश्विक व्यापार के 75% से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है. हम G-20 की अध्यक्षता को भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं. भारत के 3D: डेवलपमेंट, डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी.
एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों की राउंडटेबल को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हम अगले महीने 13 से 17 फरवरी 2023 तक कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण का आयोजन कर रहे हैं. एयरो इंडिया-2021 में 600 से अधिक प्रदर्शकों ने भौतिक रूप से अभूतपूर्व उपस्थिति दर्ज की थी और अन्य 108 प्रदर्शकों ने वर्चुअल मोड से हिस्सा लिया था. 63 देशों से लगभग 3000 बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें आयोजित की गईं थी.
जोशीमठ पर मंडराया अस्तित्व का खतरा, पूर्व सीएम की मांग- राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए