अहमदाबाद: गुजरात में चलने वाली सिटी बस को किसी जामने में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतर मिसाल माना जाता था लेकिन अब इन बसों को मौत की सवारी कहना गलत नहीं होगा. गुजरात के अहमदाबाद में बीआरटीएस की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. अहमदाबाद में एक बार फिर बीआरटीएस की वजह से दुर्घटना होने की जानकारी सामने आ रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह अहमदाबाद के नरोडा पाटिया के पास बीआरटीएस बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए एक लड़की को टक्कर मार दी. मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की की कुचलने की वजह से मौके पर मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब बीआरटीएसएस बस रिवर्स हो रही थी इसी दौरान प्राची रामचंदानी नाम की लड़की को कुचल दिया हादसे में उसकी मौत हो गई.
हड़ताल उतरे बीआरटीएस बस चालक
उधर, बीआरटीएस बस चालक अपनी लंबित मांग को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.चालकों की कमी के चलते कई जगहों पर नियमित बसों के समय में बदलाव किया गया है. चालक की हड़ताल से जेबीएम कंपनी की बस रुक गई है.
सुविधा के लिए शुरु की गई इस सेवा की वजह से लोगों को जितना फायदा नहीं हो रहा उससे कहीं ज्यादा लोगों के घरों में ये सेवा मातम फैलाने का काम कर रही है. हर साल एक अंदाज के मुताबिक बीआरटीएस कोरिडोर में 250 हादसे होते हैं.
हिमाचल प्रदेश: टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में बगावत, फायदा उठाने की कोशिश में कांग्रेस