अहमदाबाद: अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर 31 दिसंबर से 12 जनवरी तक फ्लावर शो का आयोजन किया गया है. फ्लावर शो में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. बिना मास्क के फ्लावर शो में एंट्री नहीं दी जाएगी. फ्लावर शो के लिए 30 रुपए के टिकट रखे गए हैं. एक ही जगह पर टिकट के लिए भीड़भाड़ न हो, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी. फ्लावर शो में एक लाख पौधे होने का अनुमान है.
अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर हर साल नगर निगन की ओर से फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है. इसे देखने के लिए लाखों लोग आते हैं. अहमदाबाद ही नहीं शहर के बाहर से भी लोग इस आकर्षण को देखने आते हैं. इस वर्ष फ्लावर शो के टिकटों की कीमत 12 वर्ष से अधिक के लिए 30 रुपये और 12 वर्ष से कम के लिए नि:शुल्क है. दो साल से कोरोना की वजह से फ्लावर शो रद्द कर दिया गया था. इस साल फ्लावर शो 31 दिसंबर से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगा.
शहर के 4 अलग-अलग नर्सरी से रिवरफ्रंट पर इन फूलों को लाया जाएगा. इन नर्सरी में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल उगाए जाते हैं. इस नर्सरी में गुजरात और गुजरात के बाहर के फूलों को उगाया जाता है. इन फूलों को इस तरह से व्यवस्थित किया जाता है कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले फ्लावर शो में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. कई बार लोगों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि फ्लावर शो के टाइम को भी बढ़ा दिया जाता है.
अहमदाबाद फ्लावर शो में क्या होगा नया?
अहमदाबाद फ्लावर शो में इस बार जी-20 थीम पर आधारित कल्पसर और विभिन्न ओलंपिक खेलों का आकर्षण, आजादी का अमृत महोत्सव आधारित कल्पसर, विभिन्न रंगों की 500 फीट की हरी दीवार और सेल्फी प्वाइंट बनाई गई है. विभिन्न टॉवर मूर्तियां हैं, विभिन्न वन्यजीव आधारित मूर्तियां भी हैं. संजीवनी पर्वत की हनुमानजी की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र बनेगी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची, ‘बेशर्म रंग’ गीत में भी होगा बदलाव