अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अहमदाबाद में मेट्रो का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. वेजलपुर एपीएमसी से मोटेरा रूट की मेट्रो सेवा आज से शुरू हो गई है. इससे पहले मेट्रो फेज-1 वस्त्राल से थलतेज रूट की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों की थी.
एपीएमसी से मोटेरा तक चलेगी मेट्रो ट्रेन
वेजलपुर एपीएमसी से मोटेरा के बीच 18 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो ट्रेन चलेगी. इस रूट के बीच कुल 16 स्टेशन आएंगे. एपीएमसी से मोटेरा तक मेट्रो रेल 38 मिनट में अलग-अलग स्टेशनों पर रुकने के बाद पहुंच जाएगी.
इस स्टेशन पर रुकेगी मेट्रो ट्रेन
जीवराज पार्क, रविनगर, श्रेयस, पालड़ी, गांधीग्राम, पुराना उच्च न्यायालय, उस्मानपुरा, विजयनगर, वाडज, रानिप, साबरमती रेलवे स्टेशन, एईसी, साबरमती और मोटेरा.
पीएम मोदी ने मेट्रो फेज-1 का किया था उद्घाटन
बीते दिनों गुजरात के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मेट्रो फेज-1 का उद्घाटन किया था. पीएम मोदी ने कालूपुर रेलवे स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र तक मेट्रो ट्रेन से यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से बातचीत भी की थी.
बाप रे इतना डर लेकिन AAP का नहीं!, गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना