अहमदाबाद: शहर के शाहीबाग इलाके में गिरधरनगर सर्किल के पास ऑर्चिड ग्रीन फ्लैट की सातवीं मंजिल पर आग लगने से 15 साल की एक लड़की की मौत हो गयी. घर के पांच सदस्यों में से चार तो बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन एक किशोरी अंदर फंसी हुई थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे जिंदा बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर फोन आया कि शाहीबाग के ऑर्चिड ग्रीन फ्लैट में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड ने बचाव वाहन और एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. घर में परिवार के पांच में से चार सदस्य सकुशल बाहर निकल गए. हालांकि, प्रांजल नाम की 15 साल की लड़की कमरे में लगी आग की चपेट में आ गई, उसे भी दमकल कर्मियों ने बचाने की कोशिश की और जिंदा बाहर निकाल लिया लेकिन बुरी तरह से झुलसने की वजह से अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
दमकल कर्मी आठवीं मंजिल पर पहुंचे और वहां से रस्सी बांधकर दमकल के दो कर्मी उस मकान में पहुंचे जहां सातवीं मंजिल पर आग लगी थी. वहां से प्रांजल नाम की युवती को दरवाजा तोड़कर आग में बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड ने झुलसी हुई बच्ची को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसी दौरान गंभीर रूप से झुलसने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.