गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं और सभी राजनीतिक दल चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. कई प्रत्याशियों की टिकट को लेकर नाराजगी भी सामने आ रही है. वहीं एक और नाराज उम्मीदवार कांधल जाडेजा ने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया है. कांधल जाडेजा इस बात से नाराज हैं कि एनसीपी ने कांधल जाडेजा को टिकट नहीं दिया. कांधल जाडेजा पिछले 2 कार्यकाल से कुटियाना सीट से एनसीपी के विधायक थे. कांधल 2012 में एनसीपी में शामिल हुए थे.
भाजपा पहले 166 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने कुटियाना से ढेलिबेन ओडेदरा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने नाथा ओडेदरा को टिकट दिया है. कुटियाना में बीजेपी और कांग्रेस नहीं बल्कि एनसीपी नेता कांधल जाडेजा का दबदबा रहा है. पिछले चुनाव में एनसीपी ने कांधल जाडेजा को टिकट दिया था. लेकिन इस बार एनसीपी ने कांधल को टिकट नहीं दिया है जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
कांधल निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे
पोरबंदर के कुटियाना विधानसभा सीट से एनसीपी नेता कांधल जाडेजा लगातार दो बार जीत हासिल कर चुके हैं. कांग्रेस से गठबंधन की वजह से इस बार एनसीपी ने कांधल को जनादेश नहीं दिया है. ऐसे में जानकारी मिल रही है कि कांधल निर्दलीय पर्चा भरेंगे. आपको बता दें कि कांधल सोमवार को यानी आज निर्दलीय पर्चा भर सकते हैं.
रेशमा पटेल ने भी दिया इस्तीफा
एनसीपी ने गठबंधन के बाद रेशमा पटेल को गोंडल से टिकट नहीं दिया जिससे नाराज होकर रेशमा पटेल समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. राजकोट जिलाध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है. अब तक 15 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. राकांपा ने 3 सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस ने गोंडल सीट राकांपा को आवंटित नहीं की, इसलिए एनसीपी ने रेशमा पटेल को टिकट नहीं दिया है. इस्तीफा देने के बाद रेशमा पटेल ने कहा, मैं गोंडल में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराने के लिए तैयार थी, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ सकती. लेकिन मैं बीजेपी को हराने की पूरी कोशिश करूंगी. लेकिन मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं.
गुजरात चुनाव 2022: नवसारी जिला के 18 गांवों के लोगों ने मतदान का करेंगे बहिष्कार